श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यानी एसएलसी की कार्यकारी समिति ने अपनी ही टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान देने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। एसएलसी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय खेल परिषद के नए अध्यक्ष रणतुंगा को दो अरब रुपये का लेटर ऑफ डिमांड भेजा है।श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि एसएलसी कार्यकारी समिति ने सोमवार को हुई एक आपात बैठक में रणतुंगा द्वारा हाल ही में दिए गए एक मीडिया इंटरव्यू में 'झूठे, अपमानजनक और तोड़-मरोड़कर दिए बयान' पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया।
विश्व कप जिताने वाले कप्तान से मांगा 2 अरब रुपयों का हर्जाना
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय