बिहार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं छोड़ने से लालू प्रसाद यादव और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी ने नाराजगी जताई है. प्रदेश सपा अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि सीटो के बंटवारे में समाजवादी पार्टी की अनदेखी की गई है. वे इसकी शिकायत सपा प्रमुख मुलायम सिह यादव से करेंगे. जरूरत पड़ी तो वे बिहार में छोटी पार्टियों और वामदल के साथ मिलकर अलग मोर्चा बनाएगें.

उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू को एकजुट करने और महागठबंधन का निर्माण करने का प्रयास सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने ही किया था, जिसका ख्याल नहीं रखा गया और आज सीटों के बंटवारे का ऐलान भी कर दिया गया. इस कदम से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी आहत हैं वे सपा प्रमुख के समक्ष अपनी बात रखेंगे. इससे पहले राकांपा भी केवल तीन सीट मिलने से अपनी नाराजगी जता चुकी है.