लंदन । इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में इंग्लैंड के डेविड मलान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में ही 98 रन बना दिये। मैनचेस्टर ओरिजनल और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेल गये इस मैच में मलान ने मैनचेस्टर ओरिजनल के गेंदबाजों को जमकर पीटा। मलान ने इस दौरान केवल 44 गेंद में ही 98 रन बना दिये। इसमें 9 छक्के और तीन चौके शामिल थे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट भी 222.73 का रहा। मलान की इस आक्रामक बल्लेबाजी से रॉकेट्स ने 190 रन बनाकर यह मैच आसानी से जीत लिया। इस मुकाबले में मलान ने केवल 23 गेंद में ही अपना अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अर्धशतक पूरा करने के बाद मलान ने तेजी के साथ खेलते हुए जमकर चौके छक्के लगाये। मलान ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को जारी रख नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी।
वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करते ए मैनचेस्टर ओरिजनल की टीम ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये। इसमें सबसे अधिक फिलिप साल्ट ने 46 गेंद में 70 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्का भी लगाए। वहीं कप्तान जोस बटलर ने 25 गेंद में 41 रनों का स्कोर किया। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 16 रन जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 और लॉरी इवांस ने 26 रन बनाए।
मलान की द हंड्रेड टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाजी , 44 गेंद में 98 रन बनाये
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय