मुंबई: निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि वह अपने भाई और अभिनेता आदित्य को कोई टिप्स नहीं देते।

अपनी आगामी फिल्म ‘तमाशा’ की रैप-अप पार्टी से इतर सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आदित्य को मुझसे किसी टिप्स की जरूरत है। वह खुद ही अपने केरियर को बेहतर ढंग से संभाल रहा है। अगर आप एक फिल्म पर लगभग एक साल लगाने जा रहे हैं तो वह अच्छी फिल्म के लिए ही होना चाहिए। ऐसे में फिल्मों के चयन को लेकर संजीदा होना अच्छा है।’ डिज्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने ‘तमाशा’ के निर्माण का फैसला उसकी कहानी और उससे जुड़े दल को देखते हुए किया।

उन्होंने कहा, ‘जब हमने कहानी सुनी, हमें यह पसंद आई। हमारा इम्तियाज, रणबीर और दीपिका से अच्छा जुड़ाव था। इसमें ए आर रहमान संगीत दे रहे हैं, साजिद नाडियाडवाला फिल्म निर्माण कर रहे हैं और इम्तियाज इसका निर्देशन कर रहे हैं। रणबीर और दीपिका प्रमुख भूमिकाओं में हैं। तो फिर फिल्म क्यों न की जाए?’ रणबीर और दीपिका की इस फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाई दे रही हैं। इसके बारे में सिद्धार्थ ने कहा कि ये तस्वीरें उन्होंने दर्शकों के लिए दी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ‘तमाशा’ की शूटिंग समाप्त होने पर रणबीर और दीपिका भावुक हो गए थे।

सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैंने सुना है कि कलाकार और फिल्म से जुड़े अन्य लोग फिल्म पूरी होने पर वाकई भावुक हो गए थे। ऐसा तब होता है, जब वे एक खास अनुभव से होकर गुजरते हैं। उन्होंने एक खूबसूरत भावनात्मक कहानी फिल्माई है। इसमें बढ़िया संगीत, बहुत सी भावनाएं और हास्य है। यह इम्तियाज अली के स्टाइल वाली फिल्म है।’ ‘तमाशा’ 27 नवंबर को प्रदर्शित होनी है।