जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम शनिवार को रवाना हुई। बीसीसीआई ने ट्विटर पर कोच वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, दीपक चाहर समेत कई अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं अन्य दो मुकाबले 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे।जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने से पहले शिखर धवन ने अपनी फेसबुक स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह एयरपोर्ट पर सोते नजर आ रहे थे।बता दें, बीसीसीआई ने 31 जुलाई को जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था और उस समय टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई थी। मगर कुछ दिन पहले केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर ना सिर्फ टीम में जगह बनाई, बल्कि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी। धवन अब इस दौरे पर टीम के उप-कप्तान है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय