कानपुर : कानपुर कोर्ट में मंगलवार को एक के बाद एक हुए दो बम धमाकों के बाद से अफरा-तफरी मच गई. इस ब्‍लास्‍ट के बाद कोर्ट के सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल उठ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कानपुर कचहरी में मंगलवार को बार काउंसिल के चुनाव प्रचार के दौरान ये बम धमाके हुए है.  ये धमाका बार काउंसिल के दफ्तर के बाहर हुआ है. आपको बता दें कि बार काउंसिल के चुनाव 6 अगस्‍त को होने हैं.

इस घटना के बाद से पूरे कोर्ट परिसर को बंद कर दिया गया है.  बताया जा रहा है कि यह धमाका कानपुर कचहरी की पहली मंजिल पर हुआ है.

हालांकि धमाके में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. गौरतलब है कि जब धमाके हुए तब बार काउंसिल के उम्‍मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे थे. प्रत्याशी अपने लिए कोर्ट परिसर में घूम-घूमकर वोट मांग रहे थे.

अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि बम प्लांट किये गए थे या उन्हें किसी ने फेंका है. लोग इसे पुलिस की बड़ी नाकामी के रूप में भी देख रहे हैं. वकीलों और मुवक्किलों का कहना है कि हर गेट पर मेटल डिटेक्टर लगे होने के बावजूद बम परिसर में कैसे आया.

फिलहाल शुरुआती जांच में इसे बार काउंसिल के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. लोगों का कहना है किसी ने किसी प्रत्याशी के खिलाफ नेगेटिव माहौल बनाने के लिए बम फेंका हो. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.