दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन 2021 के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसा होता है। सेरेना ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में फ्रांस की नूरिया पारिजास डियाज को 6-3, 6-4 से हराकर शानदार शुरुआत की। उन्होंने मैच के बाद कहा,‘मैं जीत दर्ज करके खुश हूं। यह जीत मुझे लंबे समय बाद मिली है। मैं भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसे होता है।’ चालीस वर्षीय सेरेना का यह सत्र का केवल दूसरा टूर्नामेंट है। सेरेना का नेशनल बैंक ओपन में अगला मुकाबला बेलिंडा बेनसिच या टेरेजा मार्टिनकोवा से होगा।इसी बीच, 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने टेनिस से संन्यास लेने की बात कही। इस दिग्गज खिलाड़ी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। विलियम्स ने कहा कि वह साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कहने के बारे में सोच रही हैं। सेरेना पहली बार 1999 में यूएस ओपन टूर्नामेंट जीती थीं।
सेरेना की 2021 फ्रेंच ओपन के बाद पहली जीत
आपके विचार
पाठको की राय