पोलार्ड दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 600 टी20 मैच खेले हैं। अपनी इस खास उपलब्धि का जश्न उन्होंने खास अंदाज में मनाया। पोलार्ड अपने 600वें टी20 मैच में चार छक्के और एक चौके की मदद से तूफानी पारी खेली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने द हंड्रेड लीग में लंदन स्प्रिट के लिए खेलते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की। मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ इस मैच में पोलार्ड ने अपनी खास उपलब्धि का जश्न खास अंदाज में मनाया और 11 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली। लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान में अपना 600वां मैच खेल रहे पोलार्ड ने चार छक्के और एक चौका लगाया। इनमें से दो छक्के आखिरी ओवर में आए थे।
पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर
आपके विचार
पाठको की राय