भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद ऐसा कुछ किया, जिसकी बहुत तारीफ हो रही है। मुकाबले के बाद रोहित शर्मा के फैंस चाहते थे कि वे उनसे मुलाकात करें और उनसे हाथ मिलाएं। रोहित भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने एक-एक करके पहले तो दर्जनों फैंस के साथ हाथ मिलाया और जब देखा कि फैंस का तादात काफी है तो उन्होंने जल्दी-जल्दी सैकड़ों फैंस से हाथ मिलाया। रोहित शर्मा अक्सर इस तरह की चीजें मैदान पर करते हुए नजर आते हैं। रोहित शर्मा जब से टीम इंडिया के नियमित कप्तान बने हैं, वे एक भी सीरीज नहीं हारे हैं। रोहित ने लगातार 9वीं सीरीज अपने नाम की है। ऐसे में उनसे उम्मीद बढ़ गई है कि वे देश को एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भी बनाएं, क्योंकि 2013 से टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारत ने फाइनल और सेमीफाइनल खेला है, लेकिन खिताब से दूर ही रही है।
रोहित शर्मा ने फिर जीता सैकड़ों फैंस का दिल
आपके विचार
पाठको की राय