नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का पहला दिन गत मंगलवार को हंगामे भरा रहा। ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर विपक्ष ने सियासी संग्राम छेड़ दिया है। कांग्रेस गत पूरा दिन सुषमा के इस्तीफे की मांग पर अड़ी रही जबकि सत्ता पक्ष ने कहा कि सुषमा सदन में बयान देने के लिए तैयार हैं। वहीं बुधवार सुबह सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी धरना देने वाले हैं।

विपक्ष ने ललित मोदी की मदद के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का इस्तीफा मांगा, वहीं व्यापम घोटाला मामले में मध्य प्रदेश के सीएम शि‍वराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हालांकि, सरकार ने उनके आगे झुकने से इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के खि‍लाफ मनी लॉन्ड्र‍िंग का केस दर्ज है। ईडी मामले की जांच कर रही है, वहीं व्यापम के बैनर तले घोटाला होने के साथ ही अब तक 45 से अधि‍क लोगों की मौत हो चुकी है। सदन में इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस को सीपीएम और एसपी का समर्थन मिला। सरकार द्वारा इस मांग को खारिज किए जाने से बने गतिरोध के कारण सदन को चार बार स्थगित करना पड़ा, वहीं बाद में कार्रवाई समय से पूर्व पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई