भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर 50 से 100% छूट की घोषणा की है। यह ऑफर 1 अगस्त, 2022 से 30 सितंबर 2022 तक वैध है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, घर और घर से जुड़े लोन के लिए बैंक ने बेसिक प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट दी है। होम लोन टेकओवर और इससे जुड़े टॉप अप के लिए बैंक ने बेसिक प्रोसेसिंग फीस में 100% की छूट दी है।जब आप होम लोन लेते हैं तो कई तरह के चार्जेज लागू होते हैं। ये चार्जेज अलग-अलग लेंडर के बीच भिन्न होंगे। इसके अतिरिक्त, कुछ ऋणदाता अलग से शुल्क ले सकते हैं, जबकि अन्य अलग-अलग उधारदाताओं से एक साथ शुल्क ले सकते हैं। अन्य शुल्कों में लॉग इन शुल्क, तकनीकी मूल्यांकन शुल्क, कानूनी शुल्क, फ्रैंकिंग शुल्क, प्री-ईएमआई शुल्क, वैधानिक या नियामक शुल्क, पुनर्मूल्यांकन शुल्क, बीमा प्रीमियम, नोटरी शुल्क और न्यायनिर्णयन शुल्क शामिल हैं।
होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 50 से 100% की छूट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय