
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के बाद मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा। सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई से उड़ान भरने वाली 26 फ्लाइट्स पर भी बारिश का असर पड़ा है। ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर लंबा जाम लग गया है और मेट्रो भी चल रही है देरी से।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। बारिश की वजह से महाकाल मंदिर में पानी घुसा गया है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है।