भुज: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कच्छ जिले में सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने आज कहा कि हिम्मत गुल हुसैन को कल पकड़ा गया। वह मानसिक रूप से असंतुलित लग रहा है और सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि अपने नाम के अलावा उसने पाकिस्तान में अपने रहने के स्थान के बारे में या वह यहां कैसे पहुंचा इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी। चूंकि वह बहुत कमजोर लग रहा था, बीएसफ अधिकारी करीब 40 वर्षीय हिम्मत को लेकर आज चिकित्सकीय जांच कराने गये। अधिकारी ने कहा कि आज शाम को उसे आगे की जांच के लिए नारा पुलिस को सौंप दिया गया।