भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 22 टी20 मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से दो अंक ही पीछे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 44 गेंद पर 76 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत उन्होंने रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया। बाबर के 818 और सूर्यकुमार के 816 अंक हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने खराब शुरुआत की थी। उन्होंने पहले मैच में 16 गेंद पर 24 और छह गेंद पर 11 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। वह चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम को पीछे छोड़ा है। रिजवान तीसरे और मार्कराम चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान पांचवें नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे
आपके विचार
पाठको की राय