मुंबई :नाबालिग लड़की से कई बार रेप और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में नौसेना के दो जवानों और एक रक्षा कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया.

चौथा आरोपी नाविक पृथ्वी उर्फ उमेश सिंह चौहान फिलहाल मुंबई से बाहर ड्यूटी पर है और उससे पुलिस जांच के लिए मुंबई आने को कहा गया है.

गिरफ्तार तीन लोगों की पहचान जितेंद्र सिंह दारागोकुल वालचंद (24), पवन उर्फ ओमपाल होशियार सिंह (31) और राकेश प्रसाद सिंह (41) के रूप में हुई है. उन्हें कफ परेड पुलिस ने गिरफ्तार किया.