पैट कमिंस ने बेकी बॉस्टन के साथ शादी की है। शादी के बाद उन्होंने फोटो भी शेयर की है। उनके साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कमिंस और बॉस्टन नौ महीने के बच्चे के पिता हैं। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बेकी बॉस्टन के साथ शादी कर ली है। कमिंस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा "जस्ट मैरिड"। कमिंस की इस फोटो में डेविड वॉर्नर ने कमेंट करते हुए लिखा "बधाई हो साथी"। कमिंस की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उनको शुभकामनाएं दी। कमिंस और बेकी बॉस्टन नौ महीने पहले ही एक बच्चे के माता-पिता बने थे, जिसका नाम अल्बी है।कमिंस आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में नजर आए थे। श्रीलंका में यह सीरीज एक-एक की बराबरी पर छूटी थी। कमिंस ने इस सीरीज में सिर्फ दो विकेट लिए थे और 47 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने की शादी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय