ग्वालियर : विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन  रविवार को हुआ। परिषद् द्वारा स्वर्ण जंयती वर्ष के तहत विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए विहिप  के प्रदेश सहमंत्री व बजरंग दल के प्रदेश प्रभारी पंपू वर्मा ने बताया कि विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत ढेड महीने 12 प्रखण्डों में प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर शहरभर में 2000 पौधे रोपे गए हैं। जिन स्थानों पर पौधरोपण किया गया उनमें घोसीपुरा, मानसबिहार पार्क, ग्वालियर आर्य मंदिर, बारादरी पार्क आदि। इन कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं द्वारा पूरा सहयोग भी किया गया। श्री वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन  से पर्यावरण को बढ़वा मिलेगा और प्रदूषण मुक्त शहर बन सकेगा। इस मौके पर संतश्री सूरदास महाराज, अशोक पाठक, राकेश पाण्डे, सुनील जैन, मनोज रजक, संजय अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार रावत, पप्पू राठौर, नीरज सारस्वत, महेन्द्र कुशवाह आदि मौजूद थे।