साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने हैदराबाद में एक आलीशान घर खरीदा है। हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर मुरली मोहन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सामंथा ने जिस बिल्डिंग में घर लिया है, उसमें वो पहले अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ रहती थीं। इस घर के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हैं। इस वजह से उन्होंने इसे दोबारा खरीदने का फैसला लिया। जब सामंथा और नागा अलग होने वाले थे, तब उन्होंने इस घर को बेच दिया था। लेकिन उसके बाद एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की और पैसे जुटाए। फिर उस घर के मालिक से बातचीत की और दोबारा ज्यादा पैसे देकर उसे खरीदा लिया, क्योंकि वो वहां रहना चाहती थी। अब वो उस घर में अपनी मां के साथ रहती हैं फैंस सामंथा के इस फैसले की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सेल्फ मेड और इंडिपेंडेंट वुमन कह रहे हैं।
सामंथा ने 6 अक्टूबर 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी। शादी के लगभग 4 साल बाद पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। शादी से पहले सामंथा और नागा ने लगभग तीन साल तक डेट किया था। दोनों ने 'मनम', 'ये माया चेसावे' और 'ऑटोनगर सूर्या' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। एक्ट्रेस जल्द ही फिलिप जॉन के साथ 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सामंथा एक बायसेक्शुअल रोल करती दिखेंगी। इसके अलावा उनके पास 'शकुंतलम', 'यशोदा' और 'खुशी' जैसी फिल्में हैं। एक्ट्रेस ने अपना डिजिटल डेब्यू 'द फैमिली मैन 2' से किया था।