पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फेम जॉनी डेप उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच छिड़ी कानूनी जंग पर थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हाई प्रोफाइल केस की चर्चा पूरे हॉलीवुड में रही, जॉनी डेप द्वारा दायर किए गए मानहानि मुकदमे में अभिनेता को जूरी ने निर्दोष पाते हुए उनकी पत्नी एम्बर को हर्जाने के तौर पर करीब 10 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने के लिए कहा था। अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने खुद को दिवालिया (बैंक करप्ट) घोषित कर दिया है और उनका कहना है कि वह भुगतान करने में असमर्थ हैं। एक्वामैन अभिनेत्री की कानूनी टीम ने न्यायाधीश को सूचित किया कि उनके पास हर्जाना चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है। अभिनेत्री एंबर हर्ड ने 20 जुलाई को खुद को दिवालिया घोषित किया और 21 जुलाई को वर्जीनिया के राष्ट्रमंडल में अपील की। 35 वर्षीय हर्ड ने संसाधनों की कमी के कारण खुद को भुगतान करने में असमर्थ बताते हुए अनुरोध किया है कि निर्णय को अमान्य घोषित कर दिया जाए।
जॉनी डेप से मुकदमा हारने के बाद बैंक करप्ट हुईं एम्बर हर्ड
आपके विचार
पाठको की राय