रियादः पूरी दुनिया को अपनी क्रूरता से हिलाकर रख देने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आई.एस. की एक बड़ी योजना फेल हो गई है। सऊदी अरब में ISIS के तकरीबन 431 आतंकियों को हिरासत में ले लिया गया है। 

रमजान के मौके पर इन आतंकवादियों के निशाने पर सऊदी अरब की एक मस्‍जिद सुरक्षा बल, सरकारी संस्थान और एक दूतावास था। इस बात की घोषणा कल सऊदी अरब की ओर से की गई।

जानकारी के मुताबिक, रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लामिक स्टेट के ये आतंकवादी सऊदी अरब की एक मस्जिद पर हमले की साजिश कर रहे थे। वे 26 जून को रियाद की एक मस्जिद में आत्मघाती हमला कर नमाज के दौरान एक बड़े हादसे को अंजाम देना चाहते थे। इतना ही नहीं इनके हमले के निशाने पर सुरक्षा बल, सरकारी संस्थान और एक दूतावास भी था। जहां पर ये हमले का पूरा प्‍लान कर चुके थे।

ऐसे में सऊदी अरब ने बड़ी ही सक्रियता के साथ उनके पूरे प्‍लान पर पानी फेर दिया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी में एक खुलासा और हुआ है। गिरफ्तार किए गए आतंकिययों में बड़ी संख्‍या में रहने वाले आंतकी सऊदी अरब के ही है। इसके अलावा इसमें यमन, मिस्र, जॉर्डन, अल्जीरिया, नाइजीरिया और चाड आदि देशों के आतंकी शामिल है। 

गौरतलब है कि दुनिया में अपने आतंक को फैलाने के लिए आई.एस. दूसरे देशों में अपने आतंकी तैयार कर रहा है। उसके निशाने पर ज्‍यादातर युवा हैं।