भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। तीनों मैच जीतकर भारत ने कैरिबियाई टीम पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। सीरीज का तीसरा मैच बारिश से बाधित रहा और भारत ने यह मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत 119 रन से अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में तीन विकेट खोकर 225 रन बनाए। इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में कैरिबियाई टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई। भारत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल ने एक बार फिर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। गिल बारिश की वजह से अपना शतक नहीं पूरा कर सके, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।
धवन का शॉट देख हैरान हुए वेस्टइंडीज खिलाड़ी
आपके विचार
पाठको की राय