लखनऊ । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी इन दिनों उप्र की राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सबसे अहम समस्या यह सामने आई है कि बौद्ध धर्म के लोगों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बौद्ध अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल हैं और तत्काल इस वर्ग के लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। इसके अलावा मदरसों की शिक्षा को बेहतर बनाने, काबिल शिक्षक रखने आदि पर भी बात हुई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से मीटिंग के दौरान कहा गया कि मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार सरकार को दिया जाए लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं को अपने शिक्षकों की नियुक्ति करने का संवैधानिक अधिकार है। हां, नियुक्ति प्रक्रिया को और मजबूत किया जा सकता है। मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा आदि लागू किया जा सकता है।
बौद्ध धर्म के लोगों को भी मिले अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र-शहजादी
आपके विचार
पाठको की राय