जोहांसबर्ग : नाइजीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान दो अलग -अलग सिलसिलेवार बम धमाकों में अब तक 63 लोगों की मौत हो गई है। दमातुरु शहर में शुक्रवार को तीन सिलसिलेवार बम धमाकों में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक धमाका मस्जिद के निकट हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले वीरवार देर रात दमातुरु से दौ सौ किलोमीटर दूर गोम्बे शहर के एक बाजार में हुए सिलसिलेवार दो बम धमाकों में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह दमातुरु के एक चिकित्सा सूत्र ने बताया कि अभी तक अस्पताल में 13 शवों को लाया जा चुका है। ये तीनों धमाके उस मैदान में हुए जहां ईद की नमाज अदा करने की तैयारियां चल रही थी। 
 
पहला धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 15 मिनट पर हुआ। पहले दो धमाकों में दो लोगो की मौत हुई और मस्जिद के पास हुए तीसरे धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई। गोम्बे शहर के धमाके के बारे में दो आपदा एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों ने वीरवार रात एक बाजार में दो बम धमाके किए जिसमें 50 लोग मारे गए। हालांकि किसी भी संगठन ने अभी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। रेड क्रॉस के एक अधिकारी ने बताया कि इन हमलों को संदिग्ध बोको हराम के आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इन धमाकों में करीब 70 लोग घायल हुए है।