कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। इस सीरीज के जरिये टीम इंडिया आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी। इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा।
BCCI ने खिलाड़ियों के त्रिनिदाद पहुंचने का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कप्तान रोहित, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार बस से टीम होटल पर उतरते देखे जा सकते हैं। सपोर्ट स्टाफ इनका स्वागत भी करते हैं। हालांकि, टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेलना है।
जो वीडियो BCCI ने शेयर किया है, उसमें केएल राहुल नजर नहीं आ रहे हैं। राहुल पिछले कुछ सालों में फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं। इनमें कमर में खिंचाव और हैमस्ट्रिंग की चोट शामिल हैं। इसके अलावा सीरीज में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
पांच टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।