आलिया भट्ट ने डिलीवरी से पहले अपने आखिरी प्रोजेक्ट 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी कर ली है। करण जौहर ने शूटिंग के रैप अप की वीडियो शेयर की है। वीडियो में आलिया चन्ना मेरेया पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में करण कह रहे हैं, "तुम्हारे लिए यह शूटिंग का रैप हो चुका है और गुडबाय कहने के लिए इससे बेहतर सॉन्ग क्या हो सकता है।" वीडियो में रणवीर सिंह, आलिया के लिए तालियां बजाते दिख रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।
आलिया भट्ट ने 'चन्ना मेरेया' सॉन्ग पर किया डांस
आपके विचार
पाठको की राय