एक्ट्रेस सबा खान आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था। वह एक भारतीय मॉडल और टेलीविजन हस्ती हैं। बिग बॉस 12 में बतौर कंटेस्टेंट घर में एंट्री लेकर वह सुर्खियों में आ गई थीं। इस शो में वह अपनी बहन सोमी खान के साथ नजर आई थीं। हालांकि शो में उनका सफर ज्यादा दिनों का नहीं रहा था और वह जल्द ही एलिमिनेट हो गई थीं। सबा खान ने अपनी पढ़ाई जयपुर से ही की है। स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद ही उन्होंने जॉब शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी सबसे पहली जॉब होटल इंडस्ट्री में बतौर फ्रंट डेस्क ऑफिसर के रूप में की थी। लेकिन इसके बाद बिग बॉस सीजन 12 शो में भाग लेने के लिए उन्होंने ये जॉब छोड़ दी थी। वह ग्लैमरस दुनिया में कदम रखने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थीं, जैसे ही उन्हें मौका मिला वह अपनी बहन के साथ सबकुछ छोड़कर मुंबई जा पहुंची।
नौकरी छोड़ बिग बॉस में आई थीं सबा खान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय