ब्लैक पैंथर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मार्वल स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर इसका टीज़र शेयर किया है। ब्लैक पैंथर 2 के ट्रेलर में इस बार एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिला, वहीं वकांडा का सरताज बनने की जद्दोजहद ज्यादा दिखाई गई है। ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर में हॉलीवुड स्टार टेनोच ह्यूर्टा, मार्टिन फ्रीमैन, लुपिता न्योंगो, एंजेला बैसेट, लेटिटिया राइट और विंस्टन ड्यूक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साल 2018 में इस फिल्म का पार्ट वन रिलीज किया गया था। जिसमें दिवगंत चाडविक बोसमैन ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म 11 नवंबर 2022 को 6 भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।
रिलीज हुआ 'ब्लैक पैंथर 2' का धमाकेदार ट्रेलर
आपके विचार
पाठको की राय