दुबई : भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज अंबाटी रायुडू और मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुरूवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई।
मैन आफ द सीरीज रहे रायुडू 13 स्थान की छलांग के साथ अब 55वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भुवनेश्वर 9 स्थान की छलांग के साथ 12वें नंबर पर आ गए हैं। बल्लेबाजों में विराट कोहली चौथे स्थान के साथ और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 11वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए हैं।
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा चार स्थान की छलांग के साथ 51वें और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल 24 स्थान की छलांग के साथ 47वें नंबर पर आ गए हैं। पटेल की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। टीम इंडिया में वापसी करने वाले और 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले आफ स्पिनर हरभजन सिंह टाप 100 के करीब पहुंच गए हैं। वह 154 स्थान की छलांग के साथ अब 101वें नंबर पर आ गए हैं। सीरीज में भारत के खिलाफ 157 रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के चामू चिभाभा 33 स्थान की छलांग के साथ 89वें नंबर पर पहुंच गये हैं। तेंदई चतारा और प्रास्पर उत्सेया एक एक स्थान के सुधार के साथ क्रमश: 31वें और 37वें नंबर पर आ गए हैं।