वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने तीन रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 305 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 302 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच तीन रन से जीत लिया। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। फील्डिंग के दौरान भारतीय कप्तान शिखर धवन पुश अप करने लगे। उनकी यह हरकत देखकर सभी खिलाड़ी हंसने लगे। इसके अलावा संजू सैमसन ने अपनी विकेटकीपिंग से सभी फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि, शुभमन गिल अपनी गलती के चलते रन आउट हो गए और उनकी जमकर आलोचना हुई। यहां हम इस मैच से जुड़े खास लम्हें तस्वीरों में दिखा रहे हैं।
फील्डिंग के दौरान धवन ने किया पुश अप
आपके विचार
पाठको की राय