एक्ट्रेस सौम्या टंडन दीपेश भान के निधन के 5 घंटे के भीतर उनके घर पहुंच गई थीं। सौम्या टंडन ने दीपेश भान के घर का वो दिल पिघला देने वाला नजारा बयां किया है भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का रोल प्ले करने वाले एक्टर दीपेश भान की पत्नी और उनके बेटे का रो रोकर बुरा हाल है। तीन साल पहले ही दीपेश की शादी हुई थी और उनके बेटे की उम्र महज 18 महीने थी। सौम्या टंडन ने दीपेश भान के घर का नजारा बयां करते हुए कहा, 'मैं बुरी तरह हिल गई हूं। ऐसे एक पल में उनकी पत्नी और बेटे की जिंदगी को बिखरते हुए देखना बहुत भावुक कर देने वाला था।' सौम्या टंडन ने कहा कि मैं ईश्वर से दुआ करूंगी कि उनकी पत्नी और बेटे को इन हालातों से उबरने का हौसला दें। दीपेश को सौम्या टंडन ने सबसे दयालु और सबसे खुशमिजाज इंसान बताया।
दीपेश भान की साल 2018 में शादी हुई थी। दीपेश भान की पत्नी इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जिंदगी में फिलहाल जो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं उनमें से एक यह भी है कि दीपेश भान के गुजरने के बाद अब उनकी पत्नी के सिर पर एक होम लोन है जिसे चुकाने के बारे में उन्हें सोचना होगा। क्योंकि दीपेश भान की पत्नी वर्किंग नहीं हैं और वह घर पर रहकर अपने बेटे को संभाल रही थीं। दीपेश भान का गुजरना उनके परिवार, शुभचिंतकों और फैंस के लिए एक बड़ा धक्का था।