वॉशिंगटन: अमेरिका के दो सैन्य केन्द्रों पर एक बंदूकधारी ने गोलियां बरसाई। इस घटना में चार नौ-सैनिकों की मौत हो गई। हमला टेनेसी राज्य के चैनूगा शहर में किया गया। नेवी की जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर भी मारा गया। हमलावर की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ अब्दुलाजीज के रूप में हुई है।

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह आतंकी घटना है या फिर आपराधिक घटना। हमलावर की ओर से 30 मिनट में दो हमले किए गए।

एक चश्मदीद ने बताया कि संदिग्ध बंदूकधारी ने सैन्य भर्ती सेंटर के शीशे के दरवाजे पर गोली बरसाई और इसके बाद उसने वहां से करीब सात मील दूर स्थित दूसरे से सेंटर पर हमला बोला। दूसरे ठिकाने पर गोलीबारी में चार नौ-सैनिकों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक पुलिस अधिकारी और एक सैन्य सर्विस का सदस्य भी शामिल है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।