भारतीय पुरुष हॉकी टीम बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिये शनिवार को इंग्लैंड रवाना हुई। बर्मिंघम खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच आयोजित होंगे। मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम पूल बी में इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना का सामना करेगी।मनप्रीत ने इंग्लैंड के लिये रवाना होने से पहले टीम की उत्सुकता के बारे में कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में पोडियम पर जगह बनाने का लक्ष्य रखेंगे।मनप्रीत ने कहा, ''हम इस आयोजन के लिये काफी उत्साहित हैं। क्योंकि इसके लिये हमने काफी लंबे समय तक तैयारी की है। हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। हमने पिछले कुछ महीनों में अपनी कमजोरियों और मजबूतियों पर काम किया है।
बर्मिंघम के लिये रवाना हुई पुरुष हॉकी टीम
आपके विचार
पाठको की राय