कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े बीमा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कथित तौर पर धोखाधड़ी वाले बीमा दावों को पारित करने के लिए जांच एजेंसी ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों सहित कुल 37 स्थानों पर छापेमारी भी की।
अधिकारियों ने बताया कि सात मामले दायर करने के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने बीमा कंपनी के अधिकारियों के अलावा कुछ कंपनियों के परिसरों पर भी छापा मारा। कथित तौर पर इन कंपनियों पर बीमा कंपनी को तीन करोड़ रूपये का चूना लगाने का आरोप है।
सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बीमा कंपनी के अधिकारियों के अलावा सर्वेयर तथा शीत भंडारगृह मालिकों के परिसरों पर भी छापा मारा गया। सीबीआई का आरोप है कि बीमा अधिकारियों, सर्वेयरों तथा कंपनी मालिकों ने आपराधिक साजिश कर कंपनी की बेहरमपुर शाखा से धोखाधड़ी वाले बीमा दावे किए।
CBI ने कोलकाता में बीमा रैकेट का भंडाफोड़ किया
आपके विचार
पाठको की राय