अलीगढ़ : रमजान के चलते रात में बिजली कटौती होने से शहर वासियों की नींद अब उडऩे वाली है। सरकार का रात में बिजली न कटने का फरमान 18 जुलाई को खत्म हो रहा है। अगर ये समय सीमा नहीं बढ़ी तो मुसीबत तय है। वैसे भी विभाग ने ईद से पहले रात की कटौती शुरु कर दी है। बुधवार की रात हुई दो घंटा की कटौती इसी से जोड़ कर देखी जा रही है। दूसरी ओर प्रदेश के बिजली घरों में उत्पादन गिरने से और मुश्किल बढ़ गई है।
रमजान के चलते रात में बिजली न कटने का आदेश सबसे पहले रोजा शुरु होने के कुछ दिन बाद आया था, जो 30 जून तक प्रभावी रहा। इसके बाद दूसरा फरमान 18 जुलाई तक के लिए आया। शहर को रात में बिजली कटौती से मुक्त कराने का श्रेय कई नेताओं ने भी लिया। बिजली अफसरों की माने तो ऐसा होता दिखा नहीं रहा है, क्योंकि गर्मी में जिस तरह बिजली की मांग बढ़ रही है उतना उत्पादन नहीं हो रहा। प्रदेश के कुछ प्रमुख बिजली घरों में उत्पादन गिरने से और संकट गहरा गया है। इस कारण पिछले दो दिनों से कटौती और बढ़ गई है। बुधवार रात भी सवा दस बजे से 11 बजे तक कटौती की गई।
दिन में गुल रही बिजली:
उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती और लोगों के पसीना छुटा रही है। गुरुवार को शहर के कई इलाकों में चार से पाँच घंटा बिजली गुल रही। सासनी गेट बिजली घर पर तार टूटने से दोपहर 1:45 बजे से 4 बजे तक इलाके में सप्लाई ठप रही। जीटी रोड, रामघाट राड, गूलर रोड, मेडिकल रोड आदि क्षेत्र में भी बिजली गुल रही।
ईद के बाद रात का चैन उडाएगी बिजली
आपके विचार
पाठको की राय