साउथ अभिनेता यश स्टारर 'केजीएफ 2' ने अपनी पहले दिन से ही धुआंधार कमाई की थी और ये फिल्म अब ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। इसी के साथ एक्टर यश भी पैन इंडिया स्टार का तमगा हासिल चुके हैं। आज केजीएफ 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम से एक विशेष वीडियो साझा किया है।हंबल फिल्म्स के द्वारा फिल्म 'केजीएफ 2' का जो वीडियो साझा किया गया है, उसमें अभिनेता यश के कुछ दृश्यों के साथ बैकग्राउंड में 'कुछ भी होने दो फिर भी डरना नहीं' गीत बज रहा है। इस शानदार वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- "हमारे लिए इस अद्भुत यात्रा की पटकथा और स्टिचिंग के लिए धन्यवाद। हम अभी भी अपने चारों ओर उल्लास और गूंज महसूस कर सकते हैं। हम आपको रोमांचित रखने का वादा करते हैं।केजीएफ 2 के मेकर्स द्वारा जारी किए गए इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया से कमेंट बॉक्स भर दिया है। केजीएफ भाग 1 और केजीएफ भाग 2 देखने के बाद अब दर्शकों को इसके तीसरे भाग को देखने का बेसब्री से इंतजार है।
'केजीएफ 2' को 100 दिन हुए पूरे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय