वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। पिछले 16 साल में टीम इंडिया ने कैरिबियाई टीम को उसके घर में जाकर हराया है। इस दौरान वेस्टइंडीज 17 में से सिर्फ चार मैच जीत पाया है।भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुकी है और बारिश के बीच पहले वनडे के लिए इनडोर अभ्यास भी शुरू कर दिया है। 22 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। शिखर धवन की अगुआई में भारत ने युवा टीम भेजी है और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। धवन की युवा ब्रिगेड के सामने जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत रिकॉर्ड शानदार है। पिछले 16 साल में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में ही कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। इस सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों के सामने यह रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती होगी।
वेस्टइंडीज 17 मैच में से सिर्फ चार मैच हारे
आपके विचार
पाठको की राय