वॉशिंगटन । जलवायु परिवर्तन पर भाषण देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक खुलासे ने लोगों को चौंका दिया हालांकि वे अक्सर इस तरह की गलतियां करते रहते हैं। पहले भी कई बार उनके वीडियो सामने आए हैं जिनमें भाषण देते समय उनसे चूक हुई है। लेकिन बुधवार को बाइडेन ने जो कहा कि वह सुनकर यूजर्स डर गए। अपने भाषण में बाइडेन ने दावा किया कि 'उन्हें कैंसर है'। जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए नए कार्यकारी आदेशों पर चर्चा करने के लिए बाइडेन मैसाचुसेट्स के समरसेट में एक पूर्व कोयला बिजली संयंत्र का दौरा कर रहे थे जहां उन्होंने यह भाषण दिया।
तेल रिफाइनरियों से होने वाले उत्सर्जन के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए बाइडेन ने डेलावेयर में अपने बचपन के घर को याद किया और कहा कि उन्हें और उनके साथ बड़े हुए तमाम लोगों को 'आज कैंसर है'। भाषण में बाइडेन ने कहा, 'पैदल चलने के बजाय मेरी मां हमें गाड़ी से लेकर जाती थी। गाड़ी पर खिड़की पर चिपके तेल को हटाने के लिए हमें वाइपर का इस्तेमाल करना पड़ता था। इसलिए मैं और मेरे साथ बड़े हुए तमाम लोगों को आज कैंसर है और इसलिए लंबे समय तक डेलावेयर की कैंसर दर देश में सबसे ज्यादा रही।'
बाइडेन का यह वीडियो ट्विटर पर आते ही लोग हैरान हो गए। यूजर्स ने पूछा कि यह भाषण की सिर्फ एक मामूली गलती है या 'बड़ा खुलासा'? एक वेबसाइट के संस्थापक टॉम बेवन ने अपने ट्वीट में कहा, 'कैंसर? या तो यह राष्ट्रपति के इतिहास में सबसे बड़ा धमाका है या सबसे बड़ी चूक।' एक सीनियर फेलो बेवर्ली हॉलबर्ग ने लिखा, 'एक सलाह, जब आपको कैंसर न हो तो यह मत कहें कि मुझे कैंसर है।'
बाइडेन के भाषण से कुछ लोग चौंके हुए थे तो कुछ पत्रकारों ने दावा किया कि बाइडेन अपने पिछले स्किन कैंसर का हवाला दे रहे थे। एक पत्रकार ग्लेन केसलर ने कहा, 'बाइडेन की मेडिकल रिपोर्ट चेक करें। राष्ट्रपति बनने से पहले उन्हें नॉन-मेलेनोमा स्किन कैंसर था।' कुछ दिनों पहले बाइडेन टीवी पर एक भाषण दे रहे थे। टेलीप्रॉम्टर देखकर बोलते हुए बाइडेन ने गलती से टेलीप्रॉम्टर पर दिए निर्देश को भी भाषण का हिस्सा समझकर पढ़ दिया। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में बाइडेन कहते सुनाई दिए- 'एंड ऑफ कोट, रिपीट द लाइन'।
जलवायु परिवर्तन पर भाषण देते बाइडेन बोले- मुझे कैंसर है... लोग चौंक गए बोले- खुलासा या चूक?
आपके विचार
पाठको की राय