श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एशिया कप 2022 टी20 क्रिकेट की मेजबानी से इनकार कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) को इसकी जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि आर्थिक और राजनीतिक कारणों से वह टी20 एशिया कप की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं हैं।आर्थिक संकट की वजह से ही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे संस्करण को भी स्थगित कर दिया गया है। श्रीलंका ने कहा है कि उसके यहां के हालात बहुत खराब हैं। वह छह टीमों के इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। वह इस टूर्नामेंट को किसी देश में कराने के लिए तैयार हैं। टी20 विश्वकप से पहले इसी साल अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप को लेकर एसीसी अगले कुछ दिनों में बड़ा एलान कर सकता है। भारत या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिल सकता है।
श्रीलंका ने टी20 एशिया कप की मेजबानी करने से किया इनकार
आपके विचार
पाठको की राय