नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग सीजन-2 जल्द ही शुरु होने वाला है। जानकारी के अनुसार यह लीग 18 जुलाई को शुरु होने वाली है। जैसे कि आप जानते हो कि इसकी पहली चैम्पियन बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम रही थी। इन्होंने फाइनल मुकाबले में 'यू मुंबा' को 35-24 से हराकर जीत हासिल की थी।
जैसे ही अभिषेक बच्चन की टीम ने जीत हासिल की वैसे ही वह और उनकी पत्नी ऐश्वर्या काफी खुश हो उठे और दोनों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को जादू की झप्पी दे डाली। इन लवली मौमेंट्स को कैमरे में कैद किया गया था। आपको बता दें कि लीग जीतने वाली जयपुर की टीम को एक करोड़ रुपए इनाम मिला।
जब मैच में सरेआम अभिषेक ने दी ऐश्वर्या को 'जादू की झप्पी'
आपके विचार
पाठको की राय