वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली सफेद गेंद की सीरीज से पहले टीम इंडिया बुधवार को त्रिनिदाद पहुंची। वनडे में टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे। वहीं, टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। धवन के साथ युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सहित अन्य खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंचे।बीसीसीआई ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। शिखर धवन का स्वैग और श्रेयस अय्यर का स्टाइल अलग ही दिख रहा है। मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने विक्ट्री साइन दिखाया। उन्होंने इशारों-इशारों में यह दावा किया कि टीम इंडिया इंग्लैंड के बाद अब वेस्टइंडीज में भी सफल होगी।
वनडे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया
आपके विचार
पाठको की राय