इंदौर। शहर में सोमवार रात को लगातार बारिश जारी रही इसका असर मंगलवार सुबह तक दिखाई दिया। रात भर में शहर में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मंगलवार सुबह भी बादल छाए रहे, हालांकि सुबह सात बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी का दौर ही दिखाई दिया। मौसम विज्ञानी एचएस पांडे के मुताबिक वर्तमान में दक्षिणी पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ यहां पर 7.6 किलोमीटर तक ऊंचाई का चक्रवाती हवाओं घेरा भी बना हुआ है। इसका झुकाव दक्षिण पश्चिमी दिशा की ओर है। इस वजह से इंदौर में सोमवार को दिनभर बारिश होती रही है। मंगलवार को भी इसके प्रभाव से इंदौर में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना हैं। मंगलवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहेगा।
रात भर में 27 मिलीमीटर हुई बारिश
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय