रायपुर। प्रदेश में मानसून द्रोणिका और निम्न दाब के प्रभाव से बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि, रायपुर, कोरबा, कोरिया और सूरजपुर में सामान्य से कम बारिश हुई है। एक जून से 18 जुलाई तक प्रदेश में 456.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 12 फीसद अधिक है।रायपुर जिले में सामान्य से 26, कोरबा व कोरिया में 20 व 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को लगातार बारिश जारी रहेगी। अनवरत हो रही बारिश के चलते तापमानों में गिरावट आई है, जिससे मौसम में ठंडकता बढ़ी है।राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इधर, रविवार को दिनभर हुई बारिश के बाद सोमवार को मौसम सामान्य रहा। सुबह से ही बादल छाए रहे। बीच-बीच में हल्की बारिश भी हुई।
छत्तीसगढ़ में 12 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय