शिवपुरी जिले में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली नमक का कारोबार करने वाले व्यापारी पर पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली से आए नमक कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर प्रगति बाजार में नकली नमक बेचने वाले व्यापारी पर एफआईआर दर्ज की गई है। कोतवाली पुलिस ने व्यापारी पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।अजय राजपूत पुत्र जगनिवास सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी राजेन्द्र नगर दिल्ली में ब्रांडेड सॉल्ट की कंपनी में काम करता है। कम्पनी कर्मचारी अजय राजपूत नकली नमक बिकने की सूचना मिलने पर सोमवार को शिवपुरी आया था। सूचना के आधार पर अजय प्रगति बाजार स्थित अजीत इंडस्ट्रीज पर नकली नमक बिकने की जानकारी पता करने पहुंचा, जहां निरीक्षण के दौरान उसे दुकान पर नकली नमक के कई पैकेट मिले।
नकली नमक बेच रहे व्यापारी पर कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय