प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मध्यप्रदेश के धार में हुए महाराष्ट्र रोडवेज बस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी एलान किया। इसके तहत हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी। मध्यप्रदेश के धार जिले में खलघाट संजय सेतु से गिर गई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख प्रकट किया और कहा, 'मध्यप्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी सहानुभूति है। राहत कार्य जारी है और हादसे के पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।'बता दें कि इंदौर से पुणे जा रही बस में 55 लोग सवार थे। रास्ते में यह हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने संतुलन खो दिया जिसके कारण बस नर्मदा नदी पर बने पुल पर से नीचे गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।