बिलासपुर। आयुष्मान भारत व खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण नए आयुष्मान कार्ड बनवाने में हितग्राहियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बीते दो दिन से फिर से इस तरह की परेशानी हो रही है। ऐसे में जरूरतमंद का समय पर निश्शुल्क इलाज नहीं हो पा रहा है। आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की सुविधा इलाज करने वाले चयनित अस्पतालों को दी गई है।लेकिन हर माह आयुष्मान पोर्टल का सर्वर डाउन होने से हितग्राहियों को कार्ड बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, दो दिनों से फिर से इस तरह की स्थिति बनी हुई है। सर्वर डाउन होने की वजह से किसी भी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। ऐसे में इलाज करवाने के लिए मरीजों को सर्वर की दिक्कत दूर होने का इंतजार करना पड़ रहा है।
बिलासपुर में आयुष्मान कार्ड बनना कठिन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय