जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ की नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों की बजट घोषणा की गई। बजट घोषणा की अनुपालना में वित्त विभाग द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग से प्राप्त 33 जिलों के कुल 163 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 5944.62 किलोमीटर लंबाई के 2663 सड़क कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी गई की है। इन सड़क कार्यों की लागत 161868.55 लाख रुपए है। इनमें नॉन पेचेबल सड़कों के 1820.54 किलोमीटर लंबाई के 754 सड़क कार्य एवं मिसिंग लिंक के 4124.08 किलोमीटर लंबाई के 1909 सड़क कार्य हैं।
सड़क कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय