बांग्लादेश की टीम के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। गयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 से सीरीज जीत में टीम का नेतृत्व करने के तुरंत बाद तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। बांग्लादेश ने चार विकेट से आखिरी मैच जीतकर वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया, जिसमें तमीम ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। मैच के बाद तमीम इकबाल ने बांग्ला में पोस्ट करते हुए अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक छोटा संदेश लिखा, "मुझे आज से टी20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझा जाए। सभी को धन्यवाद।" यह पिछले कई हफ्तों से लग रही उन अटकलों को समाप्त करता है कि वे टी20 क्रिकेट खेलेंगे या नहीं?
बल्लेबाज तमीम इकबाल ने किया T20I से रिटायरमेंट का ऐलान
आपके विचार
पाठको की राय