अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की वजह से चर्चा में हैं। मृणाल जल्द ही फिल्म 'गुमराह' में दिखाई देंगी, जिसमें अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ वह स्क्रीन शेयर करेंगी। यह पहली फिल्म है, जिसमें मृणाल और आदित्य एक साथ काम कर रहे हैं और अब इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो गई है। 'गुमराह' क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मृणाल एक पुलिस अफसर की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, आदित्य रॉय कपूर डबल रोल में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी। वहीं, शूटिंग खत्म होने के बाद मृणाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री ने दिल्ली में अपने आखिरी दिन की झलक दिखाई है। मृणाल ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है
मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'गुमराह' से वर्धन केतकर बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है। 'गुमराह' तेलुगू फिल्म 'थडम' की रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन मागीज थिरुमेनी ने किया था और इस फिल्म में अरुण विजय, तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप नजर आए थे।
क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘गुमराह’ की शूटिंग पूरी
आपके विचार
पाठको की राय