भिलाई । शहर में प्लास्टिक बैन का सख्ती से पालन शुरू हो गया है। भिलाई निगम ने छापा मारी टीम का गठन किया है। टीम ग्राहक बनकर दुकानदारों के पास पहुंचती है, और छापा मार कार्रवाई करती है। गठन के पहले दिन भिलाई निगम की टीम ने 26 दुकानो्ं पर छापामार कार्रवाई करते हुए 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला।भिलाई में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों को पूर्णरूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया है। टीम गठित होते ही नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के निर्देश पर प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई अभियान तेज हो गया है। प्रत्येक जोन में अलग-अलग जगहों पर दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमार कार्रवाई की जा रही है। जहां भी सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित प्लास्टिक का विक्रय करते हुए पाया जा रहा है वहां इसे जब्ती करते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है।