जब से मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। तब से इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में इस बार विलेन कौन है? ट्रेलर में एक सीन है।जॉन अब्राहम कहते है कि इस कहानी का हीरो मैं हूं तो अर्जुन कपूर कहते हैं कि अगर तुम हीरो हो तो विलेन मैं हूं। लेकिन सिर्फ इतनी सी बात से इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि अर्जुन कपूर विलेन हैं। क्योंकि अगर ट्रेलर में ही यह बात साफ हो जाए तो फिल्म को देखने की जो उत्सुकता बनी रहती है, वो कम हो जाती है। तो क्या जॉन अब्राहम इस फिल्म के विलेन हैं? फिल्म के ट्रेलर देखकर लोग इस बात का अलग अलग कयास लगा रहे है कि कौन विलेन है और कौन हीरो। लेकिन, लगता है कि फिल्म की हीरोइन दिशा पाटनी ने इसका खुलासा कर ही दिया है।
फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के निर्देशक मोहित सूरी के साथ फिल्म 'मलंग' में काम कर चुकी दिशा पाटनी कहती हैं कि वह मोहित सूरी की बहुत बड़ी फैन है। उनकी फिल्म 'एक विलेन' उन्होंने देखी है जो उनको बहुत ही पसंद आई। यह पूछे जाने पर कि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ इसकी प्रीक्वेल ‘एक विलेन’ से कितनी अलग है, दिशा पाटनी कहती हैं कि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ काफी अलग है। उसमे फिल्म के हीरो विलेन थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या एक विलेन रिटर्न्स में हीरोइन विलेन है? तो उनके चेहरा का भाव तुरंत बदल गया और बहुत ही घबराहट भरे अंदाज में उन्होंने कहा, ‘पता नही।’